Ikkis में अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस को लेकर विवान शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शक्तिशाली और इंटेंस

Ikkis  फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा की एक्टिंग से प्रभावित हुए को-स्टार विवान शाह ने सोशल मीडिया पर एक लंबा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. भावुक आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

By Sheetal Choubey | January 2, 2026 1:50 PM

Ikkis: अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अगस्त्य के साथ धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और विवान शाह जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं.

फिल्म की रिलीज के बाद अभिनेता विवान शाह ने अपने को-एक्टर अगस्त्य नंदा के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल और तारीफों से भरा पोस्ट साझा किया है. विवान, जो दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे हैं, ने अगस्त्य के साथ काम करने के अनुभव को खास बताया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

अगस्त्या नंदा को लेकर को-स्टार विवान शाह ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

विवान शाह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह मेरे पसंदीदा को-एक्टर और अब तक मिले सबसे दयालु, शानदार और खूबसूरत इंसानों में से एक के लिए एक तारीफ पोस्ट है. तुम हम सभी की जिंदगी में एक आशीर्वाद हो, अग्गी. लव यू.”

उन्होंने अगस्त्य की तुलना उनके मामा अभिषेक बच्चन से करते हुए बताया कि जब वह खुद अगस्त्य की उम्र के थे, तब वह इतने मैच्योर नहीं थे. विवान ने लिखा कि अभिषेक बच्चन के साथ काम करना उनके जीवन के सबसे पवित्र अनुभवों में से एक रहा, लेकिन अगस्त्य जिस स्तर की समझ और परिपक्वता दिखाते हैं, वह उन्हें प्रेरित करती है.

यह भी पढ़ें- Ikkis: रिलीज से पहले वायरल हुआ धर्मेंद्र का आखिरी इंटरव्यू, कहा था- मेरे लिए बहुत भावुक अनुभव है

अगस्त्य की परफॉर्मेंस को ‘शक्तिशाली और इंटेंस’ बताया

विवान के मुताबिक, अगस्त्य ने मात्र दो फिल्मों में ही बेहतरीन अभिनय क्षमता साबित कर दी है. फिल्म ‘इक्कीस’ में अरुण खेतरपाल के किरदार में अगस्त्य की परफॉर्मेंस को उन्होंने “मार्मिक, शक्तिशाली और इंटेंस” बताया. विवान ने खासतौर पर अगस्त्य की आंखों की अभिव्यक्ति, आवाज की पकड़ और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को एक “खोई हुई ड्रामेटिक एक्टिंग कला” करार दिया.

उन्होंने कहा कि अगस्त्य की एक्टिंग में उन्हें उनके नाना अमिताभ बच्चन की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, जब उनके सीन देखकर रोंगटे खड़े हो जाते थे.

यह भी पढ़ें- Ikkis Review: परमवीर चक्र विजेता की कहानी में चमके अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र बने भावनाओं की आत्मा, पढ़ें पूरा रिव्यू