ऋतिक रोशन 10 दिसंबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. खबर आ रही है कि इस दिन उनकी दीपिका के साथ आने वाली फिल्म की घोषणा की जा सकती है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म फाइटर की कल अनाउंसमेंट की जा सकती है. एक ट्रंड एक्सपर्ट ने खुलासा किया, "ऋतिक और दीपिका की जोड़ी एक फिल्म में साथ नजर आने वाली है. दोनों की केमेस्ट्री काफी इलेक्ट्रिफाइंग होने वाली है. " आपको बता दें सिद्धार्थ आनंद ने काफी पहले ही टाइगर श्राफ को लेकर फाइटर की अनाउंसमेंट कि थी, पर फिल्म कभी शुरु हो नहीं पाई. सिद्धार्थ आनंद ने पहले भी ऋतिक को लेकर बैंग बैंग और वॉर जैसी फिल्म का निर्देशन किया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
ऋतिक ने दीपिका के जन्मदिन पर किया था ऐसे विश, फैंस ने कि थी ये डिमांड
ऋतिक (Hrithik Roshan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा जन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी @deepikapadukone! चमकते रहो और दुनिया को चकाचौंध करो जैसे तुम करती हो. शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ. इस बधाई संदेश के बाद फैंस ने दोनों को साथ देखने की डिमांड कर डाली है. एक फैन ने लिखा है अब आप साथ में कब आने वाले हैं, ये भी बता दो.
दीपिका ने किया कुछ यूं रिप्लाई
दीपिका ने ऋतिक के ट्वीट का रिप्लाइ करते हुए लिखा था, "थैंक यू सो मच HR! अब एक और बड़े उत्सव के लिए कुछ दिनों में."
धूम 4 में विलेन की भूमिका में दिख सकती हैं दीपिका
पीपिंगमून नाम की वेबसाइट ने कुछ देर पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि यशराज बैनर ने 'धूम 4' में दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश चोरनी के रूप में पेश करने का फैसला किया है.
पिछले दिनों ऋतिक ने शेयर कि थी अपनी ये तस्वीर
पिछले दिनों ऋतिक रोशन ने अपने नए प्रोजेक्ट को शुरु करने से पहले अपनी तस्वीर शेयर की थी. इसमें ऋतिक का माचो लुक लोगों को काफी पसंद आया था. इस तस्वीर को ऋतिक ने कैप्शन दिया था बैक ऑन सेट, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस तस्वीर में ऋतिक हलके हरे रंग के टी शर्ट में नजर आ रहे थे.
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं ऋतिक
खबर है कि ऋतिक जल्द ही क्रिश 4 में नजर आने वाले हैं, उनके साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी को साइन किया जा सकता है. इसके अलावा साउथ की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रिमेक में वो सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगे. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी. पिछले बार एक्टर को 2019 में वॉर में देखा गया था, जिसमें उनके साथ टाइगर श्राफ भी थे, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इससे पहले वो गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोग्राफी सुपर 30 में भी नजर आए थे.
Posted By: Shaurya Punj