Dhurandhar Box Office Prediction Day 1: ‘धुरंधर’ होगी हिट या मिस? रणवीर सिंह की फिल्म ओपनिंग डे पर मचाएगी तूफान या करेगी निराश, रिपोर्ट ने बढ़ाई हलचल

Dhurandhar Box Office Prediction Day 1: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी, इसका रिपोर्ट आ गया है. फिल्म में रणवीर, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल हैं.

By Divya Keshri | December 4, 2025 2:07 PM

Dhurandhar Collection: रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ फाइनली 5 दिसंबर को रिलीज हो रही. फिल्म का ट्रेलर, उसका म्यूजिक और रणवीर का धांसू लुक फैंस को मूवी देखने के लिए बड़े पर्दे पर बेकरार कर रहा. फिल्म की स्टारकास्ट काफी तगड़ी है और उन एक्टर्स का लुक भी शानदार है. फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है, इसका प्रेडिक्शन रिपोर्ट आ चुका है.

क्या पहले दिन सिर्फ इतनी होगी धुरंधर की कमाई?

सैकनिल्क के अनुसार, आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की एडवांस बुकिंग की रफ्तार फिलहाल काफी धीमी है. ब्लॉक बुकिंग को मिलाकर मूवी ने अभी तक सिर्फ 4.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि उम्मीद है कि फिल्म इससे ज्यादा का कलेक्शन ओपनिंग डे पर करेगी.

क्या सैयारा- छावा के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी धुरंधर

ट्रेंड एक्सपर्ट के अनुसार धुरंधर ओपनिंग डे पर 18- 20 करोड़ रुपये से अपना खाता खोलेगी. हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि मूवी 15 करोड़ के आस-पास कमाई करेगी. फिलहाल जो नंबर्स है उसको देखते हुए लग रहा कि रणवीर सिंह की फिल्म साल 2025 में रिलीज हुई सैयारा और छावा के पहले दिन कि कमाई को पीछे नहीं छोड़ पाएगी. विक्की कौशल की छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये और अहान पांडे की मूवी सैयारा ने 21.50 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी. फाइनल नंबर्स तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

रणवीर सिंह की इन फिल्मों में किया है तगड़ा कलेक्शन

रणवीर सिंह की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म पद्मावत है, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 302 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा बाजीराव मस्तानी ने 184 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि रॉकी और रानी ने 152 करोड़ और गली बॉय ने 139 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Dhurandhar First Review: सामने आया रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का फर्स्ट रिव्यू, टिकट बुक करने से पहले जानें पास या फेल, क्रिटिक बोले- क्लाइमेक्स उड़ा देगा होश