Entertainment Live update to Bollywood News Live Update : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे है. उनकी ये तसवीर देखकर फैंस उनकी जबरदस्त बॉडी की तारीफ कर रहे है. वहीं, कोरोना देश में तेजी से फैल रहा है. इसकी चपेट में अबतक कई सेलेब्स आ चुके है. अब सुनने में आ रहा है कि दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा तमिल फिल्म 'मास्टर' के निर्देशक लोकेश कनगराज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
इंडियन आइडल 12 के आने वाले एपिसोड में रेखा शिरकत करने वाली हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट पवनदीप की शानदार परफॉर्मेंस पर एक्ट्रेस ने उसकी खूब तारीफ की. उन्होंने यह भी बताया कि वह पवनदीप को गोद लेना चाहती हैं. रेखा ने पवनदीप की सराहना करते हुए कहा "मैं आपको गोद लेना चाहती हूं, आपकी आवाज अद्भुत है. भगवान आपकी रक्षा करे और आप इसी तरह चमकते रहें.'