Bholaa की सक्सेस पर राजकुमार संतोषी ने तोड़ी चुप्पी कहा, अजय देवगन के सिर पर कभी भी सफलता…

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. अब राजकुमार संतोषी ने अजय देवगन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि एक्टर के सिर कभी सफलता चढ़ती नहीं है.

By Ashish Lata | May 2, 2023 9:05 AM

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला ने 11 दिनों में 70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अब जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी. 30 मार्च को रिलीज हुई भोला को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला था. फिल्म में अजय जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दिए थे. अब राजकुमार संतोषी ने अजय देवगन की जमकर तारीफ की है. बता दें कि राजकुमार संतोषी और अजय देवगन एक जबरदस्त निर्देशक-अभिनेता जोड़ी रहे हैं. उन्होंने चार ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और सभी फिल्में दर्शकों को इंम्प्रेस करने में कामयाब रही है.

राजकुमार संतोषी ने की अजय देवगन की तारीफ

उनके रचनात्मक तालमेल को याद करते हुए राजकुमार संतोषी कहते हैं, “मैंने अजय देवगन को चार फिल्मों – खाकी, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, हल्‍ला बोल और लज्जा में निर्देशित किया है. वह एक निर्देशक और बेहतरीन अभिनेता हैं. वह खुद को चरित्र में बदल लेते हैं. उन्होंने लज्जा में एक डकैत की भूमिका निभाई है. उन्होंने भगत सिंह की भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. उन्होंने खाकी में शुद्ध नकारात्मक छाया के साथ एक खलनायक की भूमिका निभाई. उन्होंने इन सभी पात्रों को दृढ़ विश्वास के साथ निभाया. वह अपने निर्देशक पर भरोसा करते हैं और हर तरह से जाते हैं. वह अपने सह-अभिनेताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भी समर्थन करते हैं. वह बहुत सुरक्षित अभिनेता हैं.”

भोला फिल्म की जमकर तारीफ की

अजय देवगन ने कई मौकों पर निर्देशन में भी हाथ आजमाया है, उनकी सबसे हालिया निर्देशित फिल्में भोला और रनवे 34 हैं. संतोषी ने खुलासा किया कि अजय के पास अच्छी पटकथा की समझ है. वह कहते हैं, “वह बहुत मेहनती अभिनेता हैं. मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया. वह फिल्म की आवश्यकता को समझते हैं.” मैं कामना करता हूं कि वह अधिक से अधिक सफलता प्राप्त करें… उनके सिर पर कभी भी सफलता नहीं चढ़ी है” संतोषी ने आगे कहा, “वह बहुत डाउन-टू-अर्थ और विनम्र हैं. सफलता उनके सिर नहीं चढ़ी है. वह बहुत सम्मानित हैं.”

Also Read: Roadies 19 के ऑडिशन हुए शुरू, इंदौर, दिल्ली और चंडीगढ़ में इन जगहों पर जाकर ले सकते हैं हिस्सा

Next Article

Exit mobile version