BJP आलाकमान ने चला बड़ा दांव, जुएल ओराम को बनाया झारखंड का निर्वाचन पदाधिकारी, करेंगे ये बड़ा काम

Jharkhand BJP: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी है. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम को प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. वे अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चयन की देखरेख करेंगे.

By Sameer Oraon | January 10, 2026 10:21 PM

Jharkhand BJP: भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को ध्यान रखते हुए बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने वरिष्ठ आदिवासी नेता और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम को झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चयन की देखरेख की जिम्मेदारी दी है. उन्हें झारखंड का निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. पार्टी के नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर डॉ के लक्ष्मण ने इसे लेकर विज्ञप्ति जारी कर दिया है.

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव पर रखेंगे निगरानी

जुएल ओराम प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव पर निगरानी रखेंगे. इसके अलावा वे झारखंड से राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चयन की प्रक्रिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. पार्टी आलाकमान चुनाव को समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. फिलहाल झारखंड बीजेपी की कमान पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पर है. नये प्रदेश की नियुक्ति के लिए लंबे समय से कवायद चल रही है. निर्वाचन पदाधिकारी के बाद तैयारियां और तेज जाएगी. जिलों से लेकर मंडल स्तर तक आवश्यक निर्देश पहले ही भेजे जा चुके हैं.

Also Read: WEF की बैठक में हिस्सा लेंगे CM हेमंत सोरेन, प्रतिष्ठित संस्थानों के सामने रखेंगे अपनी अपनी बात

जुएल ओराम का है लंबा राजनीतिक अनुभव

केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले को संगठनात्मक संतुलन और आदिवासी नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जुएल ओराम का लंबा राजनीतिक अनुभव और संगठन पर मजबूत पकड़ को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है.

Also Read: अंश-अंशिका अब तक लापता लेकिन रांची पुलिस को मिले नये सुराग, रविवार को बंद रहेगा धुर्वा