बंगाल चुनाव 2026 में परिवर्तन होकर रहेगा, उत्तर बंगाल में बोले शमिक भट्टाचार्य

Bengal Chunav 2026: बंगाल चुनाव 2026 में परिवर्तन होकर रहेगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने उत्तर बंगाल में ये बातें कहीं. उन्होंने डाबग्राम-फूलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 डेडलाइन है. इस बार परिवर्तन तय है. जनसभा में भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस और उसकी नीतियों पर जमकर हमला बोला.

By Mithilesh Jha | January 11, 2026 6:35 AM

Bengal Chunav 2026: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में परिवर्तन होकर रहेगा. बंगाल प्रदेश भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने यह बात कही है. शमिक भट्टाचार्य शनिवार को उत्तर बंगाल के डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे.

टीएमसी सरकार पर जमकर बरसे शमिक भट्टाचार्य

परिवर्तन संकल्प सभा में शमिक भट्टाचार्य और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. शमिक भट्टाचार्य ने डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कहा कि भाजपा के लिए 2026 ही डेडलाइन है. इस बार बंगाल में परिवर्तन होकर रहेगा.

डाबग्राम-फूलबाड़ी में भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा

डाबग्राम-फूलबाड़ी में आयोजित इस परिवर्तन संकल्प सभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभा को बंगाल प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष, जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bengal Chunav 2026: भाजपा ने ममता सरकार पर उत्तर बंगाल की उपेक्षा के लगाये आरोप

भाजपा नेताओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, भ्रष्टाचार, उद्योगों के पलायन और उत्तर बंगाल की उपेक्षा के आरोप लगाये. सभा के दौरान भाजपा नेतृत्व ने जनता से आह्वान किया कि वे मतदाता सूची की शुद्धता, सीएए और एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग करें और 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का संकल्प लें.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की 35 सदस्यीय समिति की घोषणा

तृणमूल सरकार की विदाई का समय नजदीक आने के कारण हो रहा आपसी विवाद : शमिक भट्टाचार्य

बंगाल चुनाव 2026: भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य से दिलीप घोष की मुलाकात से राजनीतिक हलचल तेज

ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी का लीगल नोटिस, 72 घंटे में कोयला घोटाले के सबूत सार्वजनिक करने की मांग