Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: बागी 4 का बॉक्स ऑफिस पर छूटा पसीना, छठे दिन की कमाई से खुली पोल

Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: ए. हर्ष की ओर से निर्देशित और टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर धीमी ही सही, लेकिन कमाई कर रही है. इसने 6 दिनों में कितना कलेक्शन किया. आइये जानते हैं.

By Ashish Lata | September 10, 2025 2:57 PM

Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: पॉपुलर बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. ए. हर्ष की ओर से निर्देशित और टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. आइये जानते हैं छठें दिन इसने कितनी कमाई की.

छठे दिन बागी 4 ने कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 0.54 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 40.29 करोड़ हो गया. इसने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ कमाए थे. हर दिन मूवी की कमाई धीमी होती जा रही है, जो मेकर्स के लिए एक बड़ी चिंता है.

बागी 4 ने भारत में कितनी कमाई कर ली

  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 12 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: 9.25 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: 10 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: 0.03 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: 4 करोड़
  • Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: 0.54 करोड़ (Early Reports)


Baaghi 4 Box Office Collection- 40. 29 करोड़

बागी 4 के बारे में

बागी 4 रॉनी (टाइगर) नाम के एक शख्स की कहानी है, जो एक जानलेवा ट्रेन दुर्घटना में बच जाता है. हालांकि इस दौरान वह भ्रम का शिकार हो जाता है और उसके हर जगह अलीखा (हरनाज) दिखाई देती है. वह हर किसी को कहता है कि उससे वह काफी ज्यादा प्यार करती है. तभी उसका सामना चाको (संजय) से होता है. कहानी 2013 में आई तमिल फिल्म “अइथु अइथु अइथु” से मिलती-जुलती है.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Film: स्कूल के बच्चों के लिए ‘साईकिलवाली दीदी’ बनी आम्रपाली दुबे, फिल्म के नए पोस्टर ने फैंस में मचाई हलचल

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: जज त्रिपाठी तो गए, जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के झगड़े से कोर्टरूम में आया तूफान, ट्रेलर देख हंसी रोकना हुआ मुश्किल