28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अजय देवगन क्यों हमेशा चेंज करते हैं अपना फोन नंबर, एक्टर ने खुद किया ये दिलचस्प खुलासा

अजय देवगन (Ajay Devgn) इनदिनों अपनी आगामी फिल्म रनवे 34 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं.

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इनदिनों अपनी आगामी फिल्म रनवे 34 (Runway 34) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अजय मुश्किल से बॉलीवुड कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और अपने परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा किसी के साथ समय बिताते हैं. इसलिए कई लोगों के लिए, खासकर मीडिया के लिए इस सुपरस्टार तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है.

अजय देवगन ऐसे शख्स से है जो फोन से दूर रहना पसंद करते हैं. ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसे दूसरे अभिनेताओं के विपरीत, जिन्होंने सालों से एक ही फोन नंबर रखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन अक्सर अपना फोन नंबर बदलते रहते हैं ताकि वो ज्यादा लोगों के संपर्क से दूर रह सकें.

रेडिफ डॉट कॉम से खास बातचीत में अजय देवगन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे फोन पर बात करने से नफरत है. दरसल जब तक जरूरी न हो तो मैं बोलना पसंद नहीं करता.” तो यह उन्हें प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई दूसरे लोगों के साथ ब्रैकेट में डालता है जो अक्सर अपना फोन नंबर बदलते हैं.

अजय देवगन ने भले ही पर्दे पर इंटेंस कैरेक्टर प्ले किए हों, लेकिन वह कैमरे के बाहर काफी मसखरे शख्स हैं. बॉलीवुड में अजय का मसखरापन किसी से छुपा नहीं है और कैसे उन्होंने अपने को-स्टार्स और क्रू मेंबर्स के लोगों के साथ अक्सर मजाक और प्रैंक करते रहते हैं. वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वह एक बार रेनकोट के सेट पर अपने मज़ाक के कारण दिवंगत फिल्म निर्माता रितुपर्णो घोष की “आँसू” ले आए थे.

Also Read: KGF 2: सिर चढ़ कर बोल रही है यश के फैंस की दीवानगी, ब्रिटेन में बनाया ये रिकॉर्ड

बता दें कि, रनवे 34 ईद के मौके पर 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि, रनवे 34 को पहले मेडे नाम दिया गया था. फिल्म के टाइटल में बदलाव की अनाउंसमेंट करते हुए अजय देवगन ने लिखा था, “मेयडे अब रनवे 34 है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर जो मेरे लिए खास है, एक से ज्यादा कारणों से.” फिल्म दिसंबर 2020 में फ्लोर पर चली गई थी. रनवे 34 का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन बैनर, अजय देवगन फिल्म्स के तहत किया है. फिल्म में देवगन और बच्चन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें