चेन्नई : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्मकार जानकी विश्वनाथन की पहली हिंदी फिल्म ये है बकरापुर 25 अप्रैल को प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली बकरी का नाम शाहरुख रखा गया है.
हालांकि इस फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर को बॉलीवुड सुपरस्टार के प्रशंसकों की ओर से ट्विटर पर कडी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पडा है. विश्वनाथन ने बताया, हम 3 मार्च को आधिकारिक रिलीज कर रहे थे और ट्विटर पर इसे लेकर भारी हंगामा हुआ. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिल्म का शाहरुख खान से कुछ लेना देना नहीं है. मैं प्रोमो को लेकर व्यस्त था और बाद में मुझे प्रतिक्रियाओं का पता चला.
एक प्रशंसक ने विश्वनाथन के ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट किया, शर्म करें. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, अपनी फिल्म के प्रचार के लिए एसआरके के नाम का इस्तेमाल कर रहे हो. शर्म करें.विश्वनाथन ने कहा, बकरी का नाम बस शाहरुख है. शाहरुख के प्रशंसकों को किसी तरह यह लगा कि फिल्म शाहरुख खान का मजाक उडाने के लिए बनायी गयी है लेकिन एक बार वे आकर इसे देखेंगे तो मुझे लगता है वे समझ पाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके मन में शाहरुख और उनकी उपलब्धियों के लिए गहरा सम्मान है.
जब उनसे शाहरुख की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम उनके संपर्क में रहने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि वे इस फिल्म के विषय की सराहना करेंगे और इसे अपनी शुभकामनाएं देंगे. विश्वनाथन ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को देशभर के 500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की योजना बनायी है.