अज़ान विवाद: सोनू निगम ने किया ट्वीट- आगे देखें और आगे बढें…

मुंबई: बॉलीवुड पार्श्व गायक सोनू निगम, जो धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाने की वजह से विवादों में घिर गए थे, उनका कहना है कि लोगों को अब उस पर बात करना बंद कर आगे बढना चाहिए. गायक ने ट्विटर पर लिखा कि मामले को अब और तूल देने की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 3:58 PM

मुंबई: बॉलीवुड पार्श्व गायक सोनू निगम, जो धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाने की वजह से विवादों में घिर गए थे, उनका कहना है कि लोगों को अब उस पर बात करना बंद कर आगे बढना चाहिए. गायक ने ट्विटर पर लिखा कि मामले को अब और तूल देने की जरुरत नहीं है.

‘अज़ान’ वाले बयान से लेकर सोनू निगम के ‘सिर मुंडवाने’ तक… 9 बड़ी बातें

सोनू निगम ने ट्वीट किया, ‘दोस्तों, मेरे पक्ष या विपक्ष में, सहमति या असहमति में. मामले को और तूल देने की जरुरत नहीं है. भविष्य की ओर देखें और आगे बढें. दुआएं …’ गायक ने सिलसिलेवार ट्वीट में धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल को गुंडागर्दी करार दिया था जिसके बाद कोलकता के मौलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था.

सोनू ने हाल ही में अजान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था.

Next Article

Exit mobile version