अज़ान वाले बयान पर कायम हैं सोनू निगम, बोले- आपका स्टैंड आपका IQ बताता है…

जानेमाने सिंगर सोनू निगम के अज़ान वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग उनका जमकर विरोध कर रहे हैं तो कुछ उनका समर्थन. वहीं सोनू निगम का कहना है कि वो अपने बयान पर कायम हैं. सोनू ने ट्विटर पर लिखा,’ आपका स्टैंड आपका अपना IQ बताता है. मैं अपने बयान पर कायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 4:06 PM

जानेमाने सिंगर सोनू निगम के अज़ान वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग उनका जमकर विरोध कर रहे हैं तो कुछ उनका समर्थन. वहीं सोनू निगम का कहना है कि वो अपने बयान पर कायम हैं. सोनू ने ट्विटर पर लिखा,’ आपका स्टैंड आपका अपना IQ बताता है. मैं अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद और मंदिर में लाउडस्पीकर प्रयोग करने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए.’

https://twitter.com/sonunigam/status/854232105009561600

सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नयी बहस छिड़ गई है. हालांकि इस मु्द्दे पर सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने सोनू निगम का समर्थन करते हुए ट्वीट किया,’ नमाज़ का बेहद ज़रूरी हिस्सा है अज़ान… आधुनिक तकनीक के इस ज़माने में… लाउडस्पीकर (ज़रूरी हिस्सा) नहीं हैं…’

क्‍या है मामला ?

दरअसल सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए लिखा था,’ ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और मुझे सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में कब तक ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्‍ती ढोना पड़ेगा.’ वहीं अपने ट्वीट पर लोगों के रियेक्‍शन का जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा,’ जब मोहम्‍मद ने इस्‍लाम की स्‍थापना की थी तब बिजली नहीं थी तो फिर एडिसन के अविष्‍कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्‍या जरुरत है.’

https://twitter.com/sonunigam/status/853758848133242880
https://twitter.com/sonunigam/status/853760205368078336

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं ऐसे किसी भी मंदिर और गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्‍तेमाल करते हैं जो धर्म में यकीन नहीं रखते. फिर क्‍यों? ईमानदारी से बताईए ? सच क्‍या है ?’ अपने एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,’ गुंडागर्दी है बस…’. इस ट्वीट के बाद से ट्विटर पर #SonuNigam ट्रेंड करने लगा. बता दें कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं.

https://twitter.com/sonunigam/status/853761583666806784
https://twitter.com/sonunigam/status/853764889671720960