मुंबई:निर्देशक अब्बास-मस्तान की फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं. अब्बास-मस्तान एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए अमिताभ को उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाई जो उन्हें अच्छी लगी. निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए दो दशक से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया है.
उन्होंने फिल्म में काम करना स्वीकार कर लिया है. अब्बास-मस्तान ने कहा कि हमलोगो ने मिस्टर बच्चन से मुलाकात की है. हमने उन्हें एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जो उन्हें शानदार लगी है. अब्बास-मस्तान ने कहा कि इस फिल्म में अमिताभ के अलावा दो अभिनेता और दो अभिनेत्रियों की भी मुख्य भूमिकाएं होंगी जिनका चयन जल्द हीं कर लिया जाएगा. अमिताभ इस फिल्म में सकारात्मक किरदार निभाते नजर आएंगे. यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म होगी.