बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपना वजन कम कर काफी खुश दिख रही हैं. वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म लेडिज वर्सेज रिकी बहल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली परिणीति चोपड़ा ने कहा कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आयी थी तब मैं थोड़ी मोटी थी.
फिल्म इंडस्ट्री में खुद को फिट रखने के लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही थी. अब मुझेलगता है कि मैं अब वैसी नहीं हूं. मैंने अपना वजन काफी कम कर लिया है. परिणीती चोपड़ा ने कहा कि मैं अब मोटी नहीं रहना चाहती हूं. छरहरा रहने के लिए मैंने काफी मेहनत की है. मैं आगे भी इस पर काम करना चाहती हूं. परिणीति ने अभी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म हंसी तो फंसी के लिए अपना वजन कम किया था.