क्‍यों, सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं स्‍वरा भास्‍कर

सोशल मीडिया एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जिसमें हर कोई शख्‍स अपनी विचारों को रखता है, लेकिन कभी-कभी यह कुछ लोगों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर देता है. दरअसल हाल में स्‍वरा भास्‍कर ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं. ... दरअसल, स्वरा भास्कर ने पिछले शुक्रवार को रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 10:40 AM

सोशल मीडिया एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जिसमें हर कोई शख्‍स अपनी विचारों को रखता है, लेकिन कभी-कभी यह कुछ लोगों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर देता है. दरअसल हाल में स्‍वरा भास्‍कर ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं.

दरअसल, स्वरा भास्कर ने पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘मोना डार्लिंग’ देखी है. यह एक सोशल मीडिया थ्रिलर फिल्म है. वैसे तो स्‍वरा एक बोल्‍ड और आत्‍मविश्‍वास से भरी अभिनेत्री हैं लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद ही स्वरा काफी डर गई हैं.

स्‍वरा भास्‍कर का कहना है कि सोशल मीडिया पर हर दिन मुझे गालियां मिलती है और तीन बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. इसके अलावा मेरे साथ ज्‍यादा गंभीर नहीं हुआ है. लेकिन मोना डार्लिंग देखने के बाद मैं अपना अकाउंट डिलीट करना चाहती हूं.’

बता दें कि स्‍वरा भास्‍कर जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में नजर आनेवाली हैं. अविनाश दास के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म 24 मार्च को रिलीज हो रही है.