स्‍वरा भास्‍कर का देसी अंदाज, ”अनारकली ऑफ आरा” का टीजर रिलीज

अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर की आगामी फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का टीजर लॉन्‍च हो गया है. टीजर में स्‍वरा देसी अंदाज में शानदार लग रही हैं. उनका स्‍टेज में आने का अंदाज और फिर देसी अंदाज में अपना परिचय देना आपको अनारकली की ए‍क हल्‍की झलक पेश कर रहा है.... अनारकली की ये हल्‍की झलक लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 5:05 PM

अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर की आगामी फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का टीजर लॉन्‍च हो गया है. टीजर में स्‍वरा देसी अंदाज में शानदार लग रही हैं. उनका स्‍टेज में आने का अंदाज और फिर देसी अंदाज में अपना परिचय देना आपको अनारकली की ए‍क हल्‍की झलक पेश कर रहा है.

अनारकली की ये हल्‍की झलक लोगों को यह फिल्‍म देखने के लिए मजबूर कर सकती हैं. स्‍वरा की इस फिल्‍म के टीजर को उनकी खास दोस्‍त सोनम कपूर ने लॉन्‍च किया. सोनम ने ट्विटर परलिखा,’ इसे देखा, बेहद पसंद आया. आप लोगों के सामने पेश है अनारकली ऑफ आरा.’

‘अनारकली ऑफ आरा’ की कहानी बिहार के आरा जिले की एक ऐसी गायिका(स्वरा) के ईदगिर्द घूमती है जो अश्लील गाने गाती है. कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब अनारकली का सामना एक शक्तिशाली व्यक्ति से होता है जिसने उसका शोषण किया था और वह उसके सामने घुटने टेकने के बजाय उससे लड़ती है.

अविनाश दास के निर्देशन वाली यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रिया और संदीप कपूर हैं. सोनम और स्वरा ने ‘रांझणा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और वे ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी साथ नजर आने वाली हैं.