मैं रिएलिटी टीवी शो करना चाहूंगी: बिपाशा बसु

मुंबई: बिपाशा बसु अब छोटे पर्दे पर आने की योजना बना रही हैं. उनका कहना है कि वह किसी काल्पनिक कहानी पर काम करने के बजाय रिएलिटी टीवी शो में आना पसंद करेंगी. बिपाशा की पिछली फिल्म ‘अलोन’ थी, जो साल 2015 में आई थी. टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ पिछले साथ शादी […]

मुंबई: बिपाशा बसु अब छोटे पर्दे पर आने की योजना बना रही हैं. उनका कहना है कि वह किसी काल्पनिक कहानी पर काम करने के बजाय रिएलिटी टीवी शो में आना पसंद करेंगी. बिपाशा की पिछली फिल्म ‘अलोन’ थी, जो साल 2015 में आई थी.

टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ पिछले साथ शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप वॉक करने वाली बिपाशा ने कहा, ‘फिक्शन में सुधार आ रहा है लेकिन धीरे-धीरे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हम अब भी एक अलग किस्म के दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं. सोच बदल रही है. हां, मैं टीवी करने के लिए तैयार हूं लेकिन इस समय मैं रिएलिटी टीवी करना चाहूंगी. इस समय मैं काल्पनिक कहानियों पर काम नहीं करना चाहती.’

अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्मों में वापसी की भी योजना बना रही हैं और वह कॉमेडी फिल्में करना चाहेंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं जल्दी ही बडे पर्दे पर वापसी करुंगी. शादी हो गई है, हनीमून भी हो गया है. अब मैं कॉमेडी फिल्म करना चाहूंगी.’

बिपाशा ने रैंप वॉक के दौरान चमकदार सिल्वर गाउन पहना था. उन्होंने कहा कि उनके पति करण ने उनके लिए यह परिधान चुना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >