जानें, सलमान के ‘रेप रिमार्क” वाले बयान पर क्‍या बोलीं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ?

मैड्रिड : अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने सलमान खान की ‘बलात्कार पीडिता की तरह महसूस करने’ की विवादित टिप्पणी को लेकर सीधे-सीधे कुछ कहने से इनकार करते हुए केवल इतना कहा कि हममें गलत होने पर माफी मांगने की ताकत होनी चाहिए. गौरतलब है कि हाल में अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा था कि आगामी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2016 3:48 PM

मैड्रिड : अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने सलमान खान की ‘बलात्कार पीडिता की तरह महसूस करने’ की विवादित टिप्पणी को लेकर सीधे-सीधे कुछ कहने से इनकार करते हुए केवल इतना कहा कि हममें गलत होने पर माफी मांगने की ताकत होनी चाहिए.

गौरतलब है कि हाल में अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा था कि आगामी फिल्म ‘सुलतान’ के एक चुनौतीपूर्ण दृश्य की शूटिंग के बाद उन्होंने खुद को एक ‘बलात्कार पीडिता’ की तरह महसूस किया. विवादित टिप्पणी के लिए उनके पिता सलीम खान ने माफी मांगी. वहीं सलमान ने कहा कि वह जितना कम बोले, उतना अच्छा है.

जहां हिन्दी फिल्म उद्योग में अधिकतर लोगों ने मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत, निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और गायिका सोना महापात्रा उन कुछेक हस्तियों में से है जिन्होंने सलमान की आलोचना की.

इस मामले को लेकर पूछने पर फ्रीडा ने यहां कहा कि कई बार जो कहा गया है ‘वह भले नकरात्मक ना हों लेकिन वह अपारंपरिक हो सकता है.’

यहां आइफा फिल्म समारोह में पहली बार शामिल हो रहीं अभिनेत्री ने कहा, ‘आपको जिम्मेदारी के साथ कुछ भी कहना चाहिए. मुझे लगता है कि यह इतना महत्वपूर्ण है कि यह एक बोझ जैसा लग सकता है क्योंकि कई बार आप मन की बात करना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘और मैं केवल एक इंसान की बात नहीं कर रही. मैं सबकी बात कर रही हूं. आप कुछ कहना चाहते हों और वह भले नकारात्मक ना हों, वह अपारंपरिक हो सकता है. लेकिन फिर नतीजों के साथ जिम्मेदारी आती है, इसलिए आपमें गलत होने पर माफी मांगने की ताकत होनी चाहिए और सही होने पर अपनी बात पर कायम रहना चाहिए.’

समारोह में फ्रीडा को इंटरनेशनल आइकन का पुरस्कार दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version