Happy B”Day: तसवीरों में देखें ”गदर” गर्ल अमीषा पटेल का बर्थडे बैश, PHOTOS

बॉलीवुड की ‘गदर’ गर्ल अमीषा पटेल आज अपना 40वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उनका जन्‍म 9 जून 1976 को हुआ था. अमीषा ने वर्ष 2000 में फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. अमीषा के बर्थडे बैश की कुछ तस्‍वीरें सामने आई है जिसमें अमीषा अपने बिजनेस पार्टनर कुनाल घूमर उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 5:36 PM

बॉलीवुड की ‘गदर’ गर्ल अमीषा पटेल आज अपना 40वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उनका जन्‍म 9 जून 1976 को हुआ था. अमीषा ने वर्ष 2000 में फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. अमीषा के बर्थडे बैश की कुछ तस्‍वीरें सामने आई है जिसमें अमीषा अपने बिजनेस पार्टनर कुनाल घूमर उनकी पत्‍नी शामली के साथ इंज्‍वॉय करती नजर आ रही हैं.

इस पार्टी में अभिनेता संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त भी दिखाई दे रही हैं. इन लोगों के अलावा पार्टी में अमीषा के कई फैंस मौजूद हैं. कई तस्‍वीरों में अमीषा केक काटती नजर आ रही है. इन तस्‍वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खास दिन को अमीषा खूब इंज्‍वॉय कर रही हैं.

वर्ष 2001 में अमीषा ने फिल्‍म ‘गदर’ साइन की. इस फिल्‍म से उन्‍होंने गदर मचा दिया. इस फिल्‍म में उन्‍होंने सनी देओल के साथ काम किया था. फिल्‍म में उनके पिता का किरदार अमरीश पूरी ने निभाया है. फिल्‍म में अमीषा ने एक मासूम सी लड़की सकीना का किरदार निभाया था.

उन्‍होंने ‘हमराज’, ‘आप मुझे अच्‍छे लगने लगे’, ‘रेस 2’, ‘क्‍या यही प्‍यार है’ और ‘ये है जलवा’ जैसी फिल्‍मों में काम किया था. उन्‍होंने ‘कहो न प्‍यार है’ और ‘गदर’ के लिए चार-चार पुरस्‍कार प्राप्‍त किया था. उनकी ज्‍यादा फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.