शानदार है अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की ”मिर्जियां” का टीजर ट्रेलर, देखें वीडियो

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी फिल्‍म ‘मिर्जियां’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्‍म से ‘झक्‍कास’ अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर डेब्‍यू कर रहे हैं. टीजर रिलीज होते के साथ हिट हो गया है इसे अबतक लगभग ढाई लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है.... टीजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 10:55 AM

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी फिल्‍म ‘मिर्जियां’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्‍म से ‘झक्‍कास’ अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर डेब्‍यू कर रहे हैं. टीजर रिलीज होते के साथ हिट हो गया है इसे अबतक लगभग ढाई लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है.

टीजर बुधवार की शाम को रिलीज हुआ था. फिल्‍म में हर्षवर्धन संग श्‍यामी खेर रोमांस करती नजर आयेंगी. य‍ह फिल्‍म पंजाब के प्रसिद्ध प्रेमी जोड़े मिर्जा और साहिबा की प्रेमी कहानी है. टीजर में दोनों की जोड़ी शानदार नजर आ रही है और दोनों रोमांटिक अंदाज में भी नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म की कहानी और गीत गुलजार ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्‍म को लेकर हर्षवर्धन खासा उत्‍साहित है. देखें फिल्‍म का टीजर-