पाकिस्तान में बंद सरबजीत की तीसरी पुण्यतिथि 20 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सरबजीत’ में अभिनेता रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. वहीं इस मौके पर सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने जो कहा वो भावुक करनेवाला था.
इस दौरान दलबीर कौर ने कहा,’ रणदीप मुझे मेरे भाई सरबजीत जैसे ही लगते हैं. मेरे लिए रणदीप कोई स्टार नहीं बल्कि मेरे भाई सरबजीत ही हैं. मैंने रणदीप में सरबजीत को देखा है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे रणदीप के रूप में सरबजीत मिला. मेरी मौत हो तो रणदीप मुझे कंधा दे इससे मेरी आत्मा को शांति मिलेगी.’
इस मौके पर रणदीप समेत वहां मौजूद सरबजीत के परिवारवाले, ऐश्वर्या राय और रिचा चड्ढा की आंखों में भी आंसू आ गये. यहां फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार और दर्शक कुमार भी मौजूद थे.
सरबजीत को आतंकवाद के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में कैद कर रखा गया था. 22 वर्षों तक जेल में रहने के बाद उनपर हमला हुआ और उनकी मौत हो गई. इस दौरान उनपर कई तरह के अत्याचार भी किये गये थे.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही है. इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या इतनी भावुक हो गई थी कि वे सेट से चली गई थी. वहीं रिचा ने सरबजीत की पत्नी से मिलने को एक भावुक पल बताया था.