सोनू ने गाया ”FIRST DATE” गाना, वीडियो में देखें म्‍यूजिकल शॅार्ट फिल्‍म

जानेमाने गायक सोनू निगम और जोनिता गांधी ने म्‍यूजिकल शॅार्ट फिल्‍म ‘फर्स्‍ट डेट’ के लिए एक गाना गाया है. इस वीडियो में एक सच्‍ची प्रेम कहानी को दर्शाया गया है. जिसमें दिखाया है कि दोनों मुश्किल घड़ी में भी एकदूसरे का साथ नहीं छोड़ते. इस गाने को आज के समय को ध्यान में रखकर बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 12:11 PM

जानेमाने गायक सोनू निगम और जोनिता गांधी ने म्‍यूजिकल शॅार्ट फिल्‍म ‘फर्स्‍ट डेट’ के लिए एक गाना गाया है. इस वीडियो में एक सच्‍ची प्रेम कहानी को दर्शाया गया है. जिसमें दिखाया है कि दोनों मुश्किल घड़ी में भी एकदूसरे का साथ नहीं छोड़ते. इस गाने को आज के समय को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

इस वीडियो की शूटिंग उदयपुर में हुई है. वहीं इस गाने के बारे में सोनू निगम का कहना है कि,’ इस गाने में बिना बोले सिर्फ खूबसूरती से प्रेम को दिखाया गया है. इस गाने से मूडी नेशन ने नयी प्रतिभाओं को एक सही मंच देने का प्रयास किया है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ आज कि यूथ की भावनाओं और उत्‍सुकता को सही तरीके से वर्णन किया गया है.’ इस गाने में लव बडर्स को व्‍हाट्सएप्‍प पर चैटिंग करते दिखाया गया है और फिर दोनों के फर्स्‍ट डेट को.