श्रीनगर : निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज अपनी आने वाली फिल्म हैदर की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में कर रहे हैं. खबर है कि शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म के सेट पर तोड़ फोड़ हुई है. कश्मीर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध कर दिया और सेट पर तोड़फोड़ की. यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार को फिदायीन हमले की शूटिंग चल रही थी, इसी दौरान तिरंगा फहराने के साथ जय हिंद का नारा लगाने का सीन फिल्माया जाना था.
यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक समूह इसका विरोध करने लगा. ये लोग कश्मीर की आजादी और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने लगे. विवाद बढ़ता देख यूनिट ने शूटिंग के बिना ही पैकअप कर लिया. मौके पर सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से विशाल भारद्वाज और ऐक्टर इरफान खान सहित अन्य कलाकारों और यूनिट को सुरक्षित बाहर निकाला.
हंगामा करने पर पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया, जिस पर दूसरे छात्र भड़क उठे. उन्होंने फिल्म यूनिट को घेर लिया. इसके बाद आनन-फानन में शूटिंग रद्द कर दी गई. श्रीनगर के एसएसपी आशिक बुखारी ने कहा कि छात्रों के एक समूह ने राष्ट्रीय झंडे का विरोध किया था. उनके मुताबिक, फिल्म की यूनिट ने संघर्ष की स्थिति पैदा होने से पहले ही शूटिंग रद्द कर दी और पैकअप कर लिया. हिरासत में लिए गए छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन के आग्रह पर बाद में रिहा कर दिया गया. पुलिस ने पुष्टि की कि शूटिंग के दौरान छात्रों ने उत्तेजक नारेबाजी की और फिल्म यूनिट के साथ धक्कामुक्की कर सेट को नुकसान पहुंचाया.