19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ ने 24 घंटे में तीन बार राम-लीला देखी

मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला : राम-लीला’ में कलाकारों की अदाकारी से मंत्रमुग्ध हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन के मुताबिक वह एक ही दिन में फिल्म को तीन बार देख चुके हैं. 71 वर्षीय बिग बी ने फिल्म देखने के बाद इसके निर्देशक भंसाली और शीर्ष भूमिका निभाने वाले कलाकारों दीपिका पादुकोण […]

मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला : राम-लीला’ में कलाकारों की अदाकारी से मंत्रमुग्ध हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन के मुताबिक वह एक ही दिन में फिल्म को तीन बार देख चुके हैं.

71 वर्षीय बिग बी ने फिल्म देखने के बाद इसके निर्देशक भंसाली और शीर्ष भूमिका निभाने वाले कलाकारों दीपिका पादुकोण तथा रणवीर सिंह से फोन पर बात की और उनके काम के लिए बधाई दी.यह बात बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखी है.उन्होंने लिखा है, ‘‘दूसरों के हुनर की तारीफ करना वाकई सुकून देता है. मैंने आज ‘राम-लीला’ और इसके शानदार कलाकारों के लिए ऐसा किया. संजय लीला भंसाली, दीपिका और रणवीर के साथ सुप्रिया और रिचा. सभी ने इस फिल्म को मेरे लिए सबसे यादगार अनुभव बना दिया है.’’अमिताभ के मुताबिक, ‘‘मैंने पिछले 24 घंटे में यह फिल्म 3 बार देखी है और अब भी इसे देखना चाहता हूं.’’भंसाली के साथ फिल्म ‘ब्लैक’ में काम कर चुके अमिताभ ने कहा कि वह हिंदी फिल्मों की नई पीढ़ी के कलाकारों के काम से खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें