राकेश रोशन बना सकते हैं बेटे रितिक को लेकर रोमांटिक फिल्म

मुंबई : निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन एक रोमांटिक फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें उनके बेटे अभिनेता रितिक रोशन होंगे. राकेश रोशन फिल्‍म ‘कहो ना..प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’ और ‘क्रिश 3′ जैसी फिल्मों में रितिक को निर्देशित कर चुके हैं. फिलहाल रितिक आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदाड़ो’ की शूटिंग कर रहे हैं.... रोशन ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:52 AM

मुंबई : निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन एक रोमांटिक फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें उनके बेटे अभिनेता रितिक रोशन होंगे. राकेश रोशन फिल्‍म ‘कहो ना..प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’ और ‘क्रिश 3′ जैसी फिल्मों में रितिक को निर्देशित कर चुके हैं. फिलहाल रितिक आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदाड़ो’ की शूटिंग कर रहे हैं.

रोशन ने कहा, ‘मैं एक पटकथा पर काम कर रहा हूं… यह एक रोमांटिक फिल्म है. लेकिन इसके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि कुछ भी ठोस नहीं है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें उनके बेटे रितिक काम करेंगे, उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल इसमें रितिक होगा. उसके बिना मैं कोई फिल्म नहीं बनाउंगा.’

66 साल के अभिनेता-फिल्मकार ने साथ ही खुलासा किया कि वह ‘क्रिश 4′ पर काम नहीं कर रहे. उन्होंने कहा, ‘अभी ऐसा नहीं हो रहा.’ आशुतोष गोवरिकार के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘मोहनजोदाड़ो’ में रितिक मगरमच्‍छ से लड़ते नजर आयेंगे. इससे पहले वे फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में नजर आये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.