सलमान संग मन-मुटाव वाली अफवाहों को लेकर सोनू निगम ने तोड़ी चुप्‍पी

बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि गायक सोनू निगम और अभिनेता सलमान खान के बीच किसी बात को लेकर मन-मुटाव चल रहा है. इस मामले में सोनू निगम ने अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है और ट्विटर के माध्‍यम से ऐसी किसी भी बात का खंडन किया है. उनका कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 3:08 PM

बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि गायक सोनू निगम और अभिनेता सलमान खान के बीच किसी बात को लेकर मन-मुटाव चल रहा है. इस मामले में सोनू निगम ने अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है और ट्विटर के माध्‍यम से ऐसी किसी भी बात का खंडन किया है. उनका कहना है कि उस इवेंट में हमदोनों के बीच कोई मन-मुटाव नहीं हुआ था.

कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार को डैडीकेट किये गये एक कार्यक्रम के दौरान सलमान ने सोनू निगम का अपमान कर दिया था और यहां तक कह दिया था कि उन्‍हें प्‍लेबैक सिंगर की जरूरत नहीं है. लेकिन सोनू निगम ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खंडन किया है.

सोनू ने ट्विटर पर लिखा,’ जैसी अफवाहें उड़ाई गई वैसा कुछ भी नहीं था. सलमान उस रात बहुत शालीन थे…मुझे नहीं पता ये कहानियां किसने बना डाली.’ जो हो भी लेकिन सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद दोनों को लेकर आ रही अफवाहों पर विराम जरूर लग जायेगा.

https://twitter.com/sonunigam/status/653537097119363072