बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि उन्हें संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं कर पाने को कोई मलाल नहीं है. दरअसल भंसाली अपनी इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या की जोड़ी को कास्ट करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब यह किरदार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण निभा रहे हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म को भंसाली की सबसे खास फिल्म बताया जा रहा है. यह फिल्म अपने कास्ट को भी लेकर खासा सुर्खियों में रही थी. भंसाली चाहते थे कि फिल्म में सलमान बाजीराव के किरदार में नजर आते और ऐश्वर्या मस्तानी के लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐश्वर्या फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज्बा’ में नजर आनेवाली है. 5 साल बाद दोबारा उन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में इंट्री की है.
भंसाली की वर्ष 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या और सलमान की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और फिल्म ने अपार सफलता भी हासिल की थी. भंसाली चाहते थे कि इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही हो. वहीं ऐश्वर्या का कहना है कि उन्हें भंसाली की फिल्म छोड़ने का कोई मलाल नहीं है. ‘जज्बा’ में वे एक दमदार वकील के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्म में उनके अलावा इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं.
ऐश्वर्या भंसाली के साथ ‘देवदास’ में भी काम कर चुकी हैं. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रह चुकी है. इस फिल्म के अलावा ऐश्वर्या जल्द ही करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.