विस्फोट के इलाके से थोडी दूर पर शूटिंग कर रही थीं : जेनेलिया

बैंकॉक : एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आयीं बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने थाईलैंड की राजधानी में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है. जेनेलिया ने बताया कि वह विस्‍फोट के इलाके से थोड़ी दूर पर मौजूद थी. फिल्‍म ‘मस्ती’, ‘फोर्स’ और ‘जाने तू…या जाने ना’ […]

बैंकॉक : एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आयीं बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने थाईलैंड की राजधानी में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है. जेनेलिया ने बताया कि वह विस्‍फोट के इलाके से थोड़ी दूर पर मौजूद थी.

फिल्‍म ‘मस्ती’, ‘फोर्स’ और ‘जाने तू…या जाने ना’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा कि वह सुरक्षित हैं क्योंकि वह विस्फोट के इलाके से थोडी दूर पर शूटिंग कर रही थीं. आपको बता दें कि बैंकॉक में एक हिन्दू मंदिर के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 27 लोग मारे गये थे.

जेनेलिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम इस समय जिस मॉल के अंदर है, उसके ठीक सामने बम विस्फोट हुआ. चारों ओर बज रहे सायरन की आवाज सुन सकती हूं. हम सुरक्षित हैं लेकिन लोगों के मारे जाने पर बहुत दुख हो रहा है.’

वहीं खबरें यह भी आ रही है कि जेनेलिया जल्‍द ही बॉलीवंड फिल्‍मों में वापसी करने जा रही हैं. खुद उनके पति रितेश देशमुख ने उनकी वापसी को लेकर उन्‍हें शुभकामना दी है. हाल ही में जेनेलिया ने एक बेटे को जन्‍म दिया था जिसकी तस्‍वीर रितेश ने ट्विटर पर साझा की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >