Border 2 Box Office Record: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल को फिर से देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए. रिलीज होने के बाद से ही मूवी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इंस्टाग्राम, एक्स हर जगह मूवी को लेकर खूब बातें हो रही है. फैंस फिल्म के सीन्स, डायलॉग और गाने शेयर कर रहे हैं. सिर्फ तीन दिन में फिल्म ने 120 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रास कर लिया. अब उम्मीद है कि चौथे दिन मूवी 150 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 172 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अब सनी ने अपनी ही फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इस तरह ‘बॉर्डर 2′ ने तोड़ा गदर 2’ का रिकॉर्ड
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन 54.5 करोड़ रुपये की कमाई की. टोटल कमाई मूवी ने 121 करोड़ रुपये की कर ली है. अब ‘बॉर्डर 2’ ने ‘गदर 2’ के तीसरे दिन के कलेक्शन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार, ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन 51.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, ‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन 54.5 करोड़ की कमाई की.
‘घर कब आओगे’ सॉन्ग को लेकर क्या बोले वरुण धवन?
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2′ के गाने ‘घर कब आओगे’ को लेकर एएनआई से बातचीत में कहा, “यह हमारे लिए, पूरे देश के लिए बहुत इमोशनल गाना है. इसलिए इसे जैसलमेर और लोंगेवाला में लॉन्च करके बहुत अच्छा लगा, जहां बॉर्डर की शूटिंग हुई थी.”
परमवीर सिंह चीमा ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात
‘बॉर्डर 2’ में सूबेदार निशान सिंह का किरदार एक्टर परमवीर सिंह चीमा ने निभाया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि जब उनके पिता को पता चला कि वह ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा है तो उन्होंने इस पर कैसे रिएक्ट किया था. एक्टर ने लिखा था, “जब मैंने अपने पिता को बताया कि मुझे बॉर्डर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है तो उन्होंने कहा यह तो करनी ही है. वह बहुत खुश थे, मेरा पूरा परिवार और दोस्त बहुत खुश थे. यह मेरे दोस्तों और परिवार के लिए है. इतनी आइकॉनिक फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. कभी नहीं सोचा था कि मेरी यात्रा मुझे बॉर्डर के सेट पर ले जाएगी, आइकॉनिक लाइन ‘संदेशे आते हैं’ गाऊंगा, सनी देओल और इतने महान एक्टर्स के साथ परफॉर्म करूंगा.”
