Republic Day Special: आलिया भट्ट ने दिखाया बेटी राहा का प्यारा तिरंगा, फैंस हुए खुश

Republic Day Special: आलिया भट्ट ने गणतंत्र दिवस पर अपनी बेटी राहा के हाथ से बनाए तिरंगे की पेंटिंग शेयर की. राहा का प्यारा आर्टवर्क सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. फैंस ने उसकी तारीफ की. आलिया ने फैंस को शुभकामनाएं दीं और खास पल दिखाया.

Republic Day Special: गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा के प्यारे अंदाज को फैंस के साथ साझा किया. इंस्टाग्राम स्टोरीज में उन्होंने राहा द्वारा हाथ से बनाया हुआ रंग-बिरंगा तिरंगा दिखाया, जिसमें तितलियां, फूल और डायमंड शेप पैटर्न शामिल थे. फैंस को छोटी राहा की कला इतनी प्यारी लगी कि तस्वीर तेजी से वायरल हो गई. इस पोस्ट के साथ अलिया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.

राहा का प्यारा आर्टवर्क

राहा के बनाए तिरंगे में सॉफ्रन रंग की तितलियां ऊपर, बीच में फूल और नीचे डायमंड शेप पैटर्न बने हुए थे. आलिया ने इसे हाथ में पकड़ते हुए फैंस को शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और फैंस ने छोटी राहा की कला की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर फैंस ने राहा की इस प्यारी कला की जमकर तारीफ की. किसी ने लिखा, “It’s so damn adorable,” तो एक अन्य फैन ने कहा, “Finally, a realistic drawing by a kid.” कई लोगों ने अपनी यादें साझा करते हुए लिखा, “How lovely, reminds me of my school days,” और “Such cute art.” एक फैन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “Looks like chotu RK likes painting. Cutie.”

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में

आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘Alpha’ के लिए तैयार हैं. शिव रावल निर्देशित यह फिल्म YRF के Spy Universe का हिस्सा होगी और इसमें शरवरी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की रिलीज़ अप्रैल से स्थगित कर दी गई है और अब यह 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म Love & War में रणबीर कपूर और विकी कौशल के साथ दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें: Border 2: ट्रोल्स को वरुण ने अपनी एक्टिंग से दिया मुहतोड़ जवाब, डायरेक्टर अनुराग सिंह ने जमकर की तारीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >