मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘बंगिस्तान’ आगामी 31 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह सात अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जायेगी. रितेश ने ट्वीटर पर फिल्म की नई रिलीज तारीख का एलान किया.
इस फिल्म को पूर्व फिल्म आलोचक करण अंशुमान ने निर्देशित किया है और इसमें, पुलकित सम्राट, जैकलिन फर्नांडीज और चंदन रॉय सानयाल भी हैं. रितेश ने पोस्ट किया, ‘बंगिस्तान’ अब सात अगस्त को रिलीज होगी.’
Bangistan Now Releases On 7th August.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 24, 2015
वहीं फिल्म पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया है. फिल्म की कहानी दो आतंकवादियों पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्म की रिलीज डेट को आगे क्यों बढ़ाया गया है फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.