मुंबई : ‘टेम्पटेशन रीलोडेड’ टूर पर ऑकलैंड पहुंचे बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान का स्वागत न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने किया. दो अक्तूबर को 47 वर्षीय अभिनेता का स्वागत परंपरागत माओरी तरीके से किया गया और उनके क्रिकेट प्रेम को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की काले रंग की टी-शर्ट तोहफे में दी गई.
शाहरुख ने अपने मेजबान को धन्यवाद दिया और करीब 12 वर्ष पहले की अपनी पिछली यात्रा की यादें ताजा कीं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा न्यूजीलैंड ब्लैक कैप्स शर्ट देखकर खुश हो जाएगा क्योंकि वह इसका बहुत बड़ा प्रशंसक है. शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री जॉन की ने जर्मजोशी से हमारा स्वागत किया. ऑकलैंड में टेम्पटेशन की ओर से धन्यवाद और जूडिथ और टोउ की ओर से भी धन्यवाद.’’
किंग खान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘अभ्यास अभी चल रहा है. बहुत मजा आया. हनी सिंह ने हम सभी के लिए रैप किया. माधुरी, रानी और जैकलीन के साथ बहुत मजा आया.’’ शाहरुख इस टूर के तहत शुक्रवार को माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, जैकलीन फर्नाडिज, हनी सिंह और मेयांग चांग के साथ शो करेंगे.