कजान (रुस) : बॉलीवुड फिल्मों के महान शो मैन राज कपूर का जलवा रुस में अब भी बरकरार है लेकिन डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती भी लोकप्रियता के मामले में उनके ज्यादा पीछे नहीं है.रुस के लोग हमेशा से भारतीय फिल्मों के प्रशंसक रहे हैं और राज कपूर अब भी यहां के सबसे पसंदीदा कलाकारों में शामिल हैं. तातारस्तान गए भारतीय पत्रकारों के एक समूह ने इस बात का अनुभव किया.
तातारस्तान के युवा, खेल एवं पर्यटन मंत्रालयके अधिकारी आयदेर खासानोव ने कहा, हम भारतीय फिल्में पसंद करते हैं क्योंकि वे प्यार, संबंधों और भावनाओं पर आधारित होती हैं. जब वे लड़ते हैं तो लड़ते हैं और जब वे प्यार करते हैं तो वे प्यार करते हैं.
हैरानी की बात है कि रुस में आवारा और श्री 420 जैसी राज कपूर की फिल्मों के अलावा हेमामालिनी की सीता और गीता और मिथुन की 1982 में आई डिस्को डांसर काफी लोकप्रिय फिल्में हैं.
पर्यटन एवं विदेश संबंधों की समिति की विशेषज्ञ जुलिया कारावाएव ने कहा, मुझे भारतीय फिल्में पसंद हैं. राज कपूर अच्छे अभिनेता थे. मैंने डिस्को डांसर फिल्म भी देखी है. इस फिल्म का नायक भी अच्छा है. कजान और तातारस्तान के आस पास के पर्यटन स्थलों की यात्र के दौरान भारतीय पत्रकार बॉलीवुड की फिल्मों के बारे में रुस के लोगों के ज्ञान और उत्साह के बारे में जानकर हैरान रह गए.
एलाबुगा में एक पर्यटन केंद्र की अधिकारी स्वेतलाना आंद्रजियानोवा ने कहा, मैं भारतीय फिल्मों के पीछे पागल हूं. राज कपूर मुझे सबसे अधिक पसंद हैं लेकिन मुझे डिस्को डांसर मिथुन भी पसंद है. कपूर खानदान से सभी लोग बेहतरीन अभिनेता हैं और रणबीर लाजवाब है. तातारस्तान में एक महिला जुल्फियान ने कहा, तातार की महिलाओं को भारतीय फिल्में और धारावाहिक बहुत पसंद हैं. मुझे भारतीय फिल्में पसंद हैं. करीना एक अच्छी अभिनेत्री हैं.