सिंगापुर : फिल्मकार राकेश रोशन का कहना है कि कृष-3 के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के बाद इस श्रृंखला की अगली फिल्म का निर्माण किया जाएगा. रितिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत कृष-3 इस श्रृंखला की अगली फिल्म है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर आगामी चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.
रोशन ने कहा, अगर यह फिल्म अच्छा कारोबार करती है तो हम आगे बढ़ेंगे. इस फिल्म में कोई मिल गया और कृष की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. इसमें भी आप सभी पात्रों की पहचान कर सकते हैं. कृष-3 में विवेक ओबरॉय और कंगना राणावत भी हैं. विवेक ने नकारात्मक किरदार निभाया है.