बॉलीवुड में मां की भूमिका घिसी पिटी हो गयी है: शेफाली शाह

मुंबई: अभिनेत्री शेफाली शाह का मानना है कि बॉलीवुड में परदे पर दिखाई जाने वाली मां की छवि में बडा बदलाव आया है और उनके लिए अब बस घिसी पिटी भूमिका बची है. अभिनेत्री जोया अख्तर की फिल्म ‘‘दिल धडकने दो’’ में शेफाली रणवीर सिंह और प्रियंका चोपडा की मां की भूमिका निभा रही हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2015 2:46 AM

मुंबई: अभिनेत्री शेफाली शाह का मानना है कि बॉलीवुड में परदे पर दिखाई जाने वाली मां की छवि में बडा बदलाव आया है और उनके लिए अब बस घिसी पिटी भूमिका बची है. अभिनेत्री जोया अख्तर की फिल्म ‘‘दिल धडकने दो’’ में शेफाली रणवीर सिंह और प्रियंका चोपडा की मां की भूमिका निभा रही हैं.

परदे पर ‘‘दिवार’’ में निरुपा रॉय ‘‘त्रिशूल’’ में वहीदा रहमान, ‘‘खूबसूरत’’ में दीना पाठक और ‘‘शक्ति’’ और ‘‘राम लखन‘‘ में राखी की भूमिका का उदाहरण देते हुए शेफाली ने कहा कि 60-70 के दशक में मां के एक मजबूत किरदार के बिना कहानी अधूरी रहती थी लेकिन आज इस तरह की भूमिका अक्सर घिसी पिटी होती है.
शेफाली ने कहा, ‘‘अतीत में फिल्मों में मां की भूमिका असाधारण होती थी. 60-70 के दशक में कोई भी कहानी एक मां के बिना पूरी नहीं होती थी लेकिन आज इस तरह भूमिका घिसी पिटी हो गयी है.’’

Next Article

Exit mobile version