टीवी रियेलिटी शो ‘नच बलिये’ को जज करने जा रहे युवा लेखक चेतन भगत और खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर एकदूसरे से भिड़ गये हैं. दोनों ने एकदूसरे को ‘तकलीफ’ देने वाले ट्वीट भी कर दिये.
दरअसल ट्विंकल का एक यूजर ने लिखा कि,’ आप बहुत अच्छा लिखती है, आपको अपना नाम बदलकर ‘चेताली भगत’ रख लेना चाहिए.’ वहीं ट्विंकल ने उसे यूजर का जवाब देते हुए चेतन भगत का मजाक उड़ा दिया. इस ट्वीट के बाद चेतन भगत भी सोशल मीडिया में कूद पड़े.
इसके बाद दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ जमकर ट्वीट किया. आपको बता दें कि पहले चेतन भगत ने बैंक की नौकरी छोड़कर एक लेखक के तौर पर सामने आये. उन्होंने कई नॉवेल लिखे जिनमें ‘2 स्टेट्स’, ‘फाइव प्वांइट समवन’, ‘थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘वन नाइट एट द कॉल सेंटर’ शामिल हैं. चेतन के कई उपन्यास को लेकर बॉलीवुड फिल्में भी बन चुकी है.
u nailed it..it is YOLO..nobody offered me barsaat, or baadshah..else u know.. https://t.co/D6lFopxD4k
