प्रीति जिंटा मेरे लिए हमेशा आकर्षण रहीं : चेतन भगत

मुम्बई : लेखक चेतन भगत रियलिटी डांस शो ‘नच बलिये’ में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ जज की भूमिका को लेकर बडे आशान्वित हैं जिनके प्रति कॉलेज के दिनों में उनके मन में बडा आकर्षण था. ‘टू स्टेट्स’ के 41 वर्षीय लेखक ने कहा कि उनके साथ काम करना महान बात है. जब मैंने […]

मुम्बई : लेखक चेतन भगत रियलिटी डांस शो ‘नच बलिये’ में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ जज की भूमिका को लेकर बडे आशान्वित हैं जिनके प्रति कॉलेज के दिनों में उनके मन में बडा आकर्षण था.

‘टू स्टेट्स’ के 41 वर्षीय लेखक ने कहा कि उनके साथ काम करना महान बात है. जब मैंने पहली बार ‘दिल से’ फिल्म देखी तब से वह मेरी पसंदीदा रही है. उस समय उनकी जैसी कोई अभिनेत्री नहीं थी. वाकई उन्होंने मेरी पुस्तकों की महिला किरदारों को एक आकार प्रदान किया है. मेरे उपन्यासों में महिलाएं प्रीति की तरह चुलबुली, बातूनी और निर्भीक हैं.

चेतन ने कहा,’ वह महान रियलिटी शो जज होती हैं क्योंकि वह बहुत बातें करती हैं. कभी कभी मैं समझता हूं कि वह प्रतिस्पर्धियों के साथ बहुत ही नरम रहती हैं.’ चेतन भगत भी ‘नच बलिये’ के इस सीजन को होस्‍ट करते नजर आयेंगे.

जब उनसे पूछा गया कि इन गैर नर्तक लेखक को रियलिटी शो का जज बनने के लिए किन बातों ने प्रेरित किया तो उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उनकी अपनी राय है और वह चाहते हैं कि अधिकाधिक लोग उनके विचार पढे और राय सुनें. इस शो के माध्यम से वह उन लोगों तक भी पहुंचेंगे जो उनकी पुस्तकें या स्तंभ नहीं पढते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >