23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्‍पी बर्थडे डैनी : अपनी खलनायकी से हमेशा ही दर्शकों का मन मोहा

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता डैनी डेंग्जोंग्पा आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका नाम सुनते ही दर्शकों के दिमाग में खलनायक की तस्‍वीर आ जाती है. उन्‍होंने अपनी खलनायकी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. लेकिन असल जिदंगी में वो एक सुकून पसंद इंसान है साथ ही एक गायक, लेखक, चित्रकार और एक संगीतकार […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता डैनी डेंग्जोंग्पा आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका नाम सुनते ही दर्शकों के दिमाग में खलनायक की तस्‍वीर आ जाती है. उन्‍होंने अपनी खलनायकी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. लेकिन असल जिदंगी में वो एक सुकून पसंद इंसान है साथ ही एक गायक, लेखक, चित्रकार और एक संगीतकार हैं. उनका जन्‍म 25 फरवरी 1948 को एक बौद्ध परिवार में हुआ था. उनका वास्‍तविक नाम शेरिंग फिंसो डेंग्‍जोंग्‍पा है. डैनी नाम उन्हें पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीटय़ूट में पढ़ाई के दौरान उनकी सहपाठी अभिनेत्री जया भादुड़ी ने दिया था.

डैनी पेशे से एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक बीयर फैक्‍ट्री के मालिक भी है और एक सफल व्‍यवसायी भी हैं. डैनी ने कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज, दार्जिलिंग से पूरी की। बचपन से उनकी इच्छा भारतीय सेना में भर्ती होने की थी. डैनी ने हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और नेपाली भाषाओं की फिल्‍में भी की है. उनकी पहली नकारात्‍मक भूमिका वाली फिल्‍म ‘धुंध’ थी. वहीं फिल्‍म ‘घातक’ में उनके नकारात्‍मक रोल ‘कात्‍या’ को आज भी दर्शक याद करते हैं. फिल्‍म में सनी देओल मुख्‍य भूमिका में थे.

ये एक ऐसे खलनायक हैं जिन्‍होंने हमेशा ही अपने एक्टिंग से दर्शकों का मन मोहा. डैनी का विवाह सिक्किम की राजकुमारी गावा से हुई है. उनका एक बेटा (रिनजिंग) और एक बेटी (पेमा) है. कभी उन्‍होंने एक खतरनाक और जालिम खलनायक की भूमिका नि भाई तो कभी एक देशभक्‍त का रोल निभाकर दर्शकों को इमोशनल कर दिया. उनका कहना है कि,’ पैसों के लिए कभी वे फिल्‍म नहीं करते. जो फिल्‍म मुझे अच्‍छी लगती है मैं वहीं करता हूं. मेरी प्राथमिकता यह होती है कि दर्शकों को मेरा अभिनय पसंद आये और मैं उन्‍हें खुश कर सकूं.’

डैनी ने कई बड़े कलाकरों के साथ काम किया. उनहोंने महानायक अमिताभ बच्‍चन के साथ ‘अग्निपथ’ और ‘खुदा गवाह’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. तो दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘रोबोट’ में काम किया है. उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘सेवेन ईयर्स इन तिब्बेट’ में ब्रैड पिट के साथ काम किया है. उन्होंने लता मंगेशकर, आशा भोसले और मोहम्मद रफी के साथ युगल गाने गाए हैं. हैप्‍पी बर्थडे डैनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें