मुंबई : फिल्म ‘फुकरे’ के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने आज दिवंगत अभिनेता अशरफ-उल-हक को श्रद्धांजलि दी. कल दुनिया से विदा लेने वाले 45 वर्षीय अशरफ ने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘फुकरे’ में अभिनय किया था. अशरफ के परिवार में उनकी पत्नी और नौ साल का बेटा है.
फरहान ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि, ‘फुकरे’ में स्मैकिए का किरदार निभाने वाले अशरफ उल का निधन हो गया. बहुत छोटी उम्र में चले गए. त्रासद. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं.’
फिल्म ‘फुकरे’ में उन्होंने एक शराबी की भूमिका निभाई थी, जिसके पास पैसा तो बहुत था लेकिन वह सडकों पर भिखारियों की तरह जिंदगी जीता था. वर्ष 2013 की हिट फिल्म में रिचा चड्ढा, पुल्कित सम्राट, अली फजल और वरुण शर्मा भी थे.
रितेश ने ट्वीट किया,’ अशरफ के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उन्होंने फुकरे में स्मैकिए का किरदार निभाया था. उनकी पत्नी और छोटे बेटे को हिम्मत मिले. अशरफ की आत्मा को शांति मिले.’ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक अशरफ अभिनेता राजपाल यादव के साथ वर्ष 1997 के बैच में थे.
यादव ने लिखा,’ मेरे एनएसडी के साथी अशरफ के बीमारी के चलते गुजर जाने के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके निधन से उन्हें प्यार करने वाले सभी लोगों की जिंदगियों और दिलों में एक शून्य पैदा हो गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
असम में जन्मे अशरफ पिछली बार वर्ष 2013 की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘द लॉस्ट बहरुपिया’ में नजर आए थे.