सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही वंस अपॉन अ टाईम इन मुंबई दोबारा में नजर आयेंगी. यह फिल्म एक प्रेम त्रिकोण है, जिसमें सोनाक्षी दो अभिनेताओं के साथ रोमांस करेंगी. फिल्म की कहानी सोनाक्षी के आसपास घूमती है, जो जिम्मेदारी और परार्मशदाता के बीच फंस जाती हैं.
सोनाक्षी का किरदार है एक छोटे शहर की लड़की का जो कि मुंबई में एक अभिनेत्री बनने के अपने बडे. ख्वाब लेकर आती है. फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने सोनाक्षी को अपने किरदार को और बेहतर समझने के लिए स्पष्ट रूप से राम तेरी गंगा मैली देखने के लिए कहा था. इसमें मंदाकिनी ने भी एक छोटे शहर की लड.की का किरदार निभाया था जो कि बडे. शहर में अपने पति की तलाश में आती है.
सोनाक्षी और मंदाकिनी दोनों के किरदार उनकी फिल्मों में हिमाचल प्रदेश के होते हैं. दोनों के किरदार के लहजे और हाव-भाव भी काफी मिलते जुलते हैं और साथ ही दोनों किसी उलझन को सुलझाने में लगी रहती हैं. दोनों किरदारों में इतनी सारी समानता देखने के बाद मिलन ने सोनाक्षी को राज कपूर की इस बेहतरीन फिल्म को देखने की सलाह दी.