इंदिरा की हत्‍या पर बनी फिल्‍म ‘कौम दे हीरे’ पर प्रतिबंध

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी ने साल 1984 में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वालों के जीवन पर बनने वाली पंजाबी फिल्म ‘कौम दे हीरे’ पर रोक लगाने की मांग की है. भाजपा का कहना है कि इस फिल्म के प्रदर्शन की मंजूरी कैसे दी गयी है, इसकी जांच करायी जानी चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 4:06 PM

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी ने साल 1984 में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वालों के जीवन पर बनने वाली पंजाबी फिल्म ‘कौम दे हीरे’ पर रोक लगाने की मांग की है. भाजपा का कहना है कि इस फिल्म के प्रदर्शन की मंजूरी कैसे दी गयी है, इसकी जांच करायी जानी चाहिए. पार्टी का कहना है कि इस तरह की फिल्म बनाने का लक्ष्य पंजाब तथा मुल्क को अशांत करना ही हो सकता है.

भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांता चावला ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर कहा है, ‘‘देश की प्रधानमंत्री की हत्या करने वालों के जीवन पर ‘कौम दे हीरे’ फिल्म का निर्माण किया गया है. इसमें उन्हें कौम का नायक दिखाया गया है. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री के हत्यारे किसी कौम के नायक कैसे हो सकते हैं.’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कल ही इस बात का खुलासा हुआ है कि सेंसर बोर्ड के लोग पैसे लेकर फिल्मों को प्रदर्शित करने का प्रमाणपत्र देते थे. इसलिए यह भी जांच का विषय है कि ऐसी घटिया फिल्मों को प्रसारण की अनुमति कैसे दी गयी है जिसमें प्रधानमंत्री के हत्यारों को नायक करार दिया गया है.’’

पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुकीं लक्ष्मीकांता ने पत्र में कहा, ‘‘मेरा आपसे निवेदन है कि पंजाब में शांति बरकरार रखने के लिए तथा संप्रदायिक सौहार्द्र के लिए इस फिल्म के प्रदर्शन पर जल्द से जल्द रोक लगाई जानी चाहिए.’’ उल्लेखनीय है कि फिल्म 22 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version