शबाना आजमी की सेहत अब कैसी है? जावेद अख्‍तर ने बताया

दिग्‍गज अभिनेत्री शबाना आजमी की सेहत में अब सुधार हो रहा है. इसकी जानकारी जावेद अख्‍तर ने खुद ट्वीट के जरिये दी. साथ ही जावेद अख्‍तर ने उन सबका धन्‍यवाद किया जिन्‍होंने शबाना आजमी की सेहत के लिए कामना की थी. उन्‍होंने फैंस से शबाना आजमी को लेकर चिंता नहीं करने की बात कही है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 1:04 PM

दिग्‍गज अभिनेत्री शबाना आजमी की सेहत में अब सुधार हो रहा है. इसकी जानकारी जावेद अख्‍तर ने खुद ट्वीट के जरिये दी. साथ ही जावेद अख्‍तर ने उन सबका धन्‍यवाद किया जिन्‍होंने शबाना आजमी की सेहत के लिए कामना की थी. उन्‍होंने फैंस से शबाना आजमी को लेकर चिंता नहीं करने की बात कही है.

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ हमारा परिवार सभी मित्रों और शुभचिंतकों को @AzmiShabana की चिंता करने और संदेशों के लिए धन्यवाद देना चाहता हैं. बताना चाहूंगा कि उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है. उन्‍हें आज से आईसीयू से बाहर निकाल कर नॉर्मल रूम में शिफ्ट कर दिया जायेगा.’

बता दें कि, शनिवार को शबाना आजमी और जावेद अख्‍तर अपने परिवार और पारिवारिक मित्रों के साथ जावेद अख्‍तर का जन्‍मदिन सेलीब्रेट कर मुंबई लौट रहे थे. इस दौरान मुंबई से करीब 60 किमी दूर मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेस वे पर शबाना आजमी की टाटा सफारी कार की अचानक एक खड़े ट्रक से जा भिड़ीं. इस हादसे में शबाना आजमी को गंभीर चोटें आईं. इसके बाद उन्‍हें पनवेल के पास एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्‍हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया.

मुंबई मिरर से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा था,’ डॉक्‍टर्स ने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है. वे अभी दर्द की वजह से बेहोश हैं लेकिन वो काफी हद तक ठीक हैं. हालांकि जावेद साहब (जावेद अख्‍तर), बाबा (शबाना आजमी के भाई), तन्‍वी (शबाना आजमी की भाभी) ठीक नहीं है. किसी को भी आईसीयू में जाने की अनुमति नहीं है.’