अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, बेटे ने कही ये दिल छू लेनेवाली बात

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के अंतर्गत दस लाख रुपये नकद, स्वर्ण कमल पदक और एक शॉल प्रदान की जाती है.... अमिताभ बच्‍चन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 7:58 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के अंतर्गत दस लाख रुपये नकद, स्वर्ण कमल पदक और एक शॉल प्रदान की जाती है.

अमिताभ बच्‍चन ने इस पल को गौरव का क्षण बताया. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकांउट पर कुछ तसवीरें शेयर की है. इन तसवीरों के साथ उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ इस पल के लिए मेरी अपार कृतज्ञता और सम्मान.’

मौके पर बच्चन ने अपने भाषण में कहा था, ‘‘भगवान मेरे प्रति दयालु रहे हैं, मेरे माता-पिता का आशीर्वाद मेरे साथ है, उद्योग के फिल्मकारों, निर्माताओं और सह कलाकारों का सहयोग मेरे साथ रहा है. मैं भारतीय दर्शकों के प्रेम और उनसे लगातार मिलने वाले प्रोत्साहन के लिए कृतज्ञ हूं. उनकी वजह से मैं यहां खड़ा हूं. मैं अत्यंत विनम्रता एवं कृतज्ञता के साथ यह पुरस्कार स्वीकार करता हूं.’

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी प्रेरणा. मेरे हीरो. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए बधाई हो पा. हम सभी को आप पर गर्व है. आपको प्यार.’ बता दें कि सोशल मीडिया पर भी फैंस लगातार बिग बी को बधाई दे रहे हैं. ट्विटर पर ‘Congratulations Sir’ ट्रेंड कर रहा है.

हिंदी फिल्म जगत में वर्ष 1969 में ‘‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले बच्चन अपनी पत्नी एवं सांसद जया बच्चन और पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अन्य लोग भी मौजूद थे.