वही फिल्में करूंगी जिनमें परफॉरमेंस का मौका मिले : कैटरीना

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ‘भारत’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलो में अपनी खास जगह बना ली हैं. उनका कहना है कि अब मैं ऐसी भूमिका निभाना चाहती हूं, जिनमें मुझे वास्तव में कुछ करने का मौका मिले उसमें पूरी तरह से शामिल होने या उससे जुड़ने और उसकी तह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 10:13 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ‘भारत’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलो में अपनी खास जगह बना ली हैं. उनका कहना है कि अब मैं ऐसी भूमिका निभाना चाहती हूं, जिनमें मुझे वास्तव में कुछ करने का मौका मिले उसमें पूरी तरह से शामिल होने या उससे जुड़ने और उसकी तह तक जाने का पूरा मौका मिले.

अभिनेत्री ने कहा,’ मैं उन किरदारों को करना चाहती हूं, जो मुझे उस स्तर के प्रदर्शन करने की अनुमति दें, जिनका अनुभव मैं ‘भारत’ और ‘जीरो’ में किया.’

शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में बबीता के रूप में कैटरीना कैफ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. क्या वह अन्य किसी फिल्म में इसी तरह के किरदार निभाना चाहेंगी? इसपर उन्होंने कहा कि अब मुझे यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि मैं केवल ऐसी ही फिल्मों और किरदारों का चुनाव करूं जो एक नये पहलू को सामने लाने की मुझे चुनौती दे और प्रेरित करे.