बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढ़ा और निखिल द्विवेदी की आने वाली फिल्म "तमंचे" का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. यह फिल्म बाबू (रिचा चड्डा) और मुन्ना ( निखिल द्विवेदी) की खट्टी-मीठी लव स्टोरी है. इस फिल्म में बाबू और मुन्ना की संघर्ष की कहानी है.
इस फिल्म की कहानी इस तरह की है कि फिल्म का लीड विलेन बाबू का बॉयफ्रेंड है और वह उनके प्रेम में बाधा डालने का काम करता है. बाबू और मुन्ना को एक दूसरे का साथ पाने के लिए एक तरह से अग्निपथ से गुजरना पड़ता है. फिल्म में मार-धाड और गैंगवार भी लोगों को रोमांचित करेगी. रिचा चड्ढा इस फिल्म में काफी बोल्ड नजर आ रही है. अगर शॉर्ट में कहें तो यह कमीनों की लव स्टोरी है.
वहीं रिचा चड्ढा ने ट्वीटर के माध्यम से सभी प्रशंसकों के रिस्पांस का धन्यवाद किया है.
इस फिल्म की खास बात यह है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने निखिल के इस फिल्म की एडिटिंग के लिए समय निकाल कर पहुंचे थे. इससे पहले रिचा गैंग्स ऑफ वासेपुर, रामलीला और फुकरे सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
फैशन टीवी फिल्म्स और सूर्यवीर सिंह भुल्लर द्वारा निर्मित "तमंचे" 19 सितंबर 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखते है कमीनों की लवस्टोरी कितना दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखती है.