Independence Day 2019 : इस स्‍वतंत्रता दिवस सुनें देशभक्ति से लबरेज ये 9 सुपरहिट गाने

स्‍वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्‍त को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. भारत 15 अगस्‍त 1947 को आजाद हुआ था. इस दिन पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यह केवल कोई खास दिन नहीं बल्कि भारतीयों के लिए एक राष्‍ट्रीय त्‍योहार है. बॉलीवुड ने भी इस आजादी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2019 12:39 PM

स्‍वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्‍त को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. भारत 15 अगस्‍त 1947 को आजाद हुआ था. इस दिन पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यह केवल कोई खास दिन नहीं बल्कि भारतीयों के लिए एक राष्‍ट्रीय त्‍योहार है. बॉलीवुड ने भी इस आजादी के मायने समझाने के लिए कई देशभक्ति पर आधारित फिल्‍में पेश की है. देशभक्ति पर आधारित ऐसे कई गाने हैं जिसे सुनने के बाद हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना जाग जाती है.

आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे गानों से रुबरु कराते हैं जिनसे आप स्वतंत्रता दिवस को और खास बना देंगे.

तेरी मिट्टी (केसरी)

ए वतन मेरे वतन (राजी)

छल्‍ला (उरी द सर्जिकल स्‍ट्राइक)

मां तुझे सलाम (वंदे मातरम)

घर लायेंगे गोल्‍ड (गोल्‍ड)

रंग दे बसंती (रंग दे बसंती)

चक दे इंडिया (चक दे इंडिया)

देश मेरा रंगीला (फना)

कंधों से मिलते हैं कंधे (लक्ष्‍य)

Next Article

Exit mobile version