Sooryavanshi : बैंकॉक की सड़कों पर बाइक स्‍टंट कर रहे हैं अक्षय कुमार, याद आये वो दिन...

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार फिलहाल थाईलैंड के बैंकॉक में अपनी फिल्म "सूर्यवंशी" की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका कहना है कि शहर में खुद ही अपने स्टंट की शूटिंग करते हुए उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. अक्षय (51) ने फिल्मों में नाम कमाने से पहले मार्शल आर्ट ‘मुए थाई’ सीखा था […]

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार फिलहाल थाईलैंड के बैंकॉक में अपनी फिल्म "सूर्यवंशी" की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका कहना है कि शहर में खुद ही अपने स्टंट की शूटिंग करते हुए उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. अक्षय (51) ने फिल्मों में नाम कमाने से पहले मार्शल आर्ट ‘मुए थाई’ सीखा था और वह बैंकॉक में शेफ और वेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

एक बयान में अक्षय ने कहा, ‘मुझे हमेशा अपने स्टंट करने में बहुत मज़ा आता है. एक्शन फिल्मों के मामले में रोहित का कोई मुकाबला नहीं है और बैंकाक की सड़कों पर बाइक स्टंट को करना बेहद खास है.’

उन्होंने कहा, "मैं सालों पहले बैंकॉक में खाना पहुंचाने के लिये बाइक चलाता था. अब मैं वह सबकुछ रोजी रोटी कमाने के लिये कर रहा हूं."

सूर्यवंशी, निर्देशक रोहित शेट्टी की पुलिसकर्मियों पर आधारित चौथी फिल्म है. इससे पहले वह "सिंघम", "सिंघम रिटर्न्स" और "सिम्बा" का निर्देशन कर चुके हैं. सूर्यवंशी में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >