पुलिस के पास पहुंचे आदित्‍य पंचोली, कहा- ”झूठे” रेप केस का आरोप लगा सकती हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत और आदित्‍य पंचोली के बीच आपसी विवाद किसी से छुपा नहीं है. आदित्‍य पंचोली ने अब वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन में कंगना रनौत और उनके वकील रिजवान सिद्दीकी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया है कि आदित्‍य पंचोली को डर है कि उन्‍हें ‘झूठे’ रेप केस में फसाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 11:35 AM

कंगना रनौत और आदित्‍य पंचोली के बीच आपसी विवाद किसी से छुपा नहीं है. आदित्‍य पंचोली ने अब वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन में कंगना रनौत और उनके वकील रिजवान सिद्दीकी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया है कि आदित्‍य पंचोली को डर है कि उन्‍हें ‘झूठे’ रेप केस में फसाया जा सकता है और इसलिये वे पुलिस के पास आये हैं.

इससे पहले आदित्‍य पंचोली ने आरोप लगाया था कि सिद्दीकी ने उन्‍हें कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला वापस लेने के लिए कहा था और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर रेप केस कर दिया जायेगा.

आदित्‍य पंचोली ने अपने पक्ष को और मजबूत करने के लिए पुलिस के सामने एक वीडियो पेश किया था जिसमें सिद्दीकी उन्‍हें रेप केस की धमकी देते नजर आ रहे हैं. पुलिस फिलहाल इस वीडियो की जांच कर रही है.

अब पंचोली ने पुलिस के कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल व सिद्दीकी के खिलाफ सख्‍त कदम उठाने की मांग की है. गौरतलब है कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने मुंबई पुलिस को पिछले महीने एक ईमेल भेजा था जिसमें कहा गया था कि आदित्‍य पंचोली ने कंगना को प्रताड़ित और उनका शोषण किया है.