नयी दिल्ली:काले हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. राजस्थान सरकार की अरजी पर नोटिस जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. 15 साल पहले सलमान पर राजस्थान में काले हिरण के शिकार करने का मामला दर्ज हुआ था.
तीन अक्तूबर 1998 को सलमान को काले हिरण का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. काले हिरण के शिकार मामले में सलमान अदालत में पेशी से बचते रहे हैं. आखिरकार निचली अदालत ने इस मामले में उन्हें पांच साल कैद की सजा दी थी. सजा के खिलाफ सलमान ने जोधपुर सेशन कोर्ट में अपील की, लेकिन जोधपुर कोर्ट ने भी उनकी पांच साल की सजा बरकरार रखी है.