मुंबई:थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाली निर्देशकों की जोड़ी अब्बास-मस्तान अब अपनी इस विधा को विस्तार देते हुए रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में बनाने की योजना बना रहे हैं. ये दोनों थ्रिलर विधा के तहत ‘बाजीगर’, ‘अजनबी’, ‘ऐतराज’, ‘रेस’ जैसी फिल्में बना चुके हैं और ये हिट साबित हुई हैं.
कुछ हटकर फिल्में बनाने की कोशिश करते अपने समकालीन फिल्मकारों की तरह अब्बास-मस्तान भी फिल्म की विभिन्न विधाओं के साथ प्रयोग करना चाहते हैं. दोनों ने बताया, थ्रिलर फिल्मों ने हमें वो बनाया है, जो आज हम हैं. हम दर्शकों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारी फिल्मों को स्वीकार किया और अपना प्यार दिया. ऐसी फिल्में दिलचस्प होती हैं. लोगों को इस बात को लेकर उत्साहित होना चाहिए कि अब क्या होने वाला है.
दर्शकों का फिल्म के प्रवाह को समझना और उससे जुड़ाव महसूस करना जरूरी है. उनके अनुसार, बॉलीवुड में थ्रिलर फिल्मों ने एक लंबा सफर तय किया है, लेकिन अब हम रोमांस, कॉमेडी जैसी विभिन्न विधाओं में प्रयोग करना चाहेंगे. हालांकि फिल्मकारों ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे सेक्स कॉमेडी की फिल्में नहीं करना चाहेंगे.
उन्होंने कहा, हम सेक्स कॉमेडी फिल्में नहीं करेंगे. हम साफ सुथरी फिल्में बनाना चाहते हैं. हम परिवार के लिए मनोरंजक फिल्में बनाना चाहते हैं. हम दूसरी (सेक्स कॉमेडी) फिल्मों पर टिप्पणी नहीं कर सकते. अब्बास-मस्तान मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ एक मर्डर मिस्ट्री पर काम करेंगे. हालांकि सैफ अली खान के साथ उनका प्रोजेक्ट जल्दी होता नजर नहीं आता.